http://in.jagran.yahoo.com/news/local/haryana/4_6_6031740.html
Dec 18, 01:19 amबताएं
Twitter Delicious Facebook
यमुनानगर, जासंकें : डीएवी कालेज फार गर्ल्स के लाइफ साइंस विभाग के तत्वावधान में बायो टेक्नोलोजी एंड बायोइंफारमेटिक्स विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उसमें मुख्य अतिथि डा. रणधीर सिंह थे तथा हैदराबाद के बायोएक्सिज रिसर्च सेंटर से पधारे हुए डा. अमित सीईओ, डा. सत्यजीत रिसर्च कोर्डिनेटर, अमिता सिन्हा, रिसर्च साइंटिस एवं विभागाध्यक्ष बायो इंफरमेटिक्स, प्रेरणा रिसर्च एसोसिएशन ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेकर कार्यशाला की शोभा बढ़ाई। कार्यशाला में बृहस्पतिवार को उद्घाटन सत्र उपरांत प्रयोगशाला में डीएनए की आईसोलेशन पर विभिन्न प्रयोग किए गए तथा माइक्रोबायोलाजी की डीएनए टेक्नोलाजी के क्षेत्र में महत्व विषय पर प्रेरणा, हैदराबाद के बायोएक्सिज रिसर्च सेंटर का बहुत ही उपयोगी तथा ज्ञानवर्धक व्याख्यान हुआ। इस अवसर पर जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. सुनीता कौशिक तथा वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. नीना बजाज तथा विज्ञान संकाय के डा. मंजू खन्ना, डा. रचना सोनी, शुचिता तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment